गर्मियों की शान कही जाने वाले फल लीची में कार्बोहाइड्रेट, विटामिन सी, विटामिन ए और बी कॉम्प्लेक्स, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नेशियम, फास्फोरस, लोहा जैसे खनिज लवण पाए जाते हे जो इसे सेहत का खजाना बना देते हे । इसमें मौजूद तत्त्व हमारे सरीर में ऊर्जा के लिए आवशयक स्टेरॉयड हार्मोन और हीमोग्लोबिन का निर्माण करते हे ।
लीची में विटामिन-सी पृचुर मात्रा में होता है । विटामिन-सी एक प्राकर्तिक एंटीऑक्सीडेंट है जो प्रतिरोधक छमत बढ़ाने के साथ संक्रामक रोगों से बचाव करता है और बढ़ती उम्र के प्रभाव कम करता है ।
लीची पोटेशियम व ताम्बा जैसे खनिज लवणों की प्रतिपूर्ति करता है । ताम्बा लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण के लिए आवसयक है जबकि पोटेशियम कोशिकाओं का एक महत्वपूर्ण घटक होने के साथ रक्तचाप व ह्रदय गति को नियमित रखता है ।
लीची कोलस्ट्रोल संतृप्त वसा रहित लो कैलोरी फल है, जिसमे रेशे बहुतायत में होते है । यह उन लोगो के लिए बेहद लाभदायक हे जो वजन कम करना चाहते है ।
शरीर को ऊर्जावान बनाती हे लीची
Reviewed by anil
on
6:02:00 AM
Rating:
No comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.