स्वस्थ रहने के पहली शर्त है आसपास का माहौल स्वच्छ रहना । कुछ लोग स्वच्छ रहने की बजाय सफाई पसन्द दिखावा करते हैं । कहीं आप भी तो ऐसे नहीं ?
1 किसी भी प्रकार की सफाई और स्वच्छता के काम में आपको आलस आता है?
अ. सहमत ब. असहमत
2 आप हाइजीन और क्लीनलिनेस पर लेक्चर तो दे सकते है, लेकिन खुद अपनाने में कतराते है?
अ. सहमत ब. असहमत
3 अपने आसपास की सफाई और स्वच्छता को लेकर आप बहुत ज्यादा फ़िक्र है?
अ. सहमत ब. असहमत
4 आपके घर में सफाई मिशन तभी चलता है जब कोई विशेष व्यक्ति आने वाला हो वाला हो आयोजन हो?
अ. सहमत ब. असहमत
5 आपकी नजरो में स्वच्छता के मायने केवल अपने शरीर और कुछ खास चीजो की सफाई से है?
अ. सहमत ब. असहमत
6 आपने ऐसा कभी सोचा नहीं की मन और विचार को भी सफाई की जरूरत पड़ती है?
अ. सहमत ब. असहमत
7 सेहत के लिये स्वच्छता रखना आपके रोजमर्रा के सबसे जरूरी कामो सूचि में नहीं आता?
अ. सहमत ब. असहमत
8 यदि कोई दबाव न हो तो आप सबसे पहले साफ-सफाई और स्वच्छता वाले काम को टालते है?
अ. सहमत ब. असहमत
9 आप समझते है की अच्छी सफाई और स्वच्छता के लिये ज्यादा धन खर्च करना पड़ता है?
अ. सहमत ब. असहमत
स्कोर और एनालिसिस
आपकी सफाई और दिखावटी: अगर आप ऊपर दिए गए छह या उससे अधिक विचारो से सहमत है तो सिर्फ यही समझ आता है आपके लिये सफाई और स्वच्छता एक हल्का और गैर- जरूरी विषय है। स्वच्छता और हाईजीन का विषय आपके लिये बहुत हद तक दुसरो को दिखाने तक सीमित है। इस दिखावे से दूर रखने लिये आलस छोड़िये और समय का सही प्रबंधन किजिये।
आपको स्वच्छता है सबसे अच्छी: यदि आप छह या उससे ज्यादा बातो से असहमत है तो आपकी स्वच्छता वाली सोच और अच्छी आदते खुलकर सामने नजर आती है। आपके लिए हाईजीन से जुडी हर एक छोटी बात महत्वपूर्ण है। आप आलस और लालच में अपनी अच्छी आदतों से समझौता नहीं करते है । आपके लिए स्वच्छता तन और मन दोनों से जुड़ा विषय है।
जाने कही आपकी साफ - सफाई दिखावा तो नहीं है?
Reviewed by anil
on
4:15:00 AM
Rating:
No comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.